News
मसाला फैक्ट्री से उड़ी तीखी मिर्च, लोगों की आंखों में पहुंची,किया हंगामा

- दिल्ली रोड पर एक मसाला फैक्ट्री से उड़ी था मिर्च का पाउडर
- लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा
एनबीटी न्यूज, हापुड़।
सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक मसाला फैक्ट्री से उड़े मिर्च पाउडर ने शनिवार दोपहर को सड़क पर चल रहे लोगों की आंखों में परेशानी कर दी। क्योंकि यह मिर्च का पाउडर लोगों की आंखों में पहुंच गया। जिस वजह से उन्हें सुविधाओं का सामना करना पड़ा।
दिल्ली रोड पर स्थित चमरी के पास एक मसाला बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार दोपहर को अचानक से इस फैक्ट्री से लाल मिर्च का कुछ पाउडर उड़कर हवा के साथ लोगों की आंखों में पहुंच गया। आंखों में लाल मिर्च का पाउडर पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया।
आनंद फलन में लोग पानी से अपना मुंह और आंख धोते हुए दिखाई दिए। इसके बाद फैक्ट्री में मसाला पीसने का काम कुछ देर के लिए बंद करवाना पड़ा। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों का कहना था कि मसाला फैक्ट्री से आए दिन इसी प्रकार मिर्च का पाउडर पहुंचता रहता है।

