News
मरीजों को ऑक्सीजन देनें के लिए हांगकांग स े हापुड़ पहुंचे कंसंट्रेटर
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
विदेशों में रह रहे भारतीयों ने भारत में कोरोना मरीजों व ऑक्सीजन की जरूरत वालें मरीजों की मदद के लिए
विश्व हिंदू परिषद हांगकांग ने हापुड़ में
कंसंट्रेटर भेजे हैं।
जानकारी के अनुसार
वर्तमान में कोविड काल में भारत के साथ ही विदेशों में रह रहे भारतीय भी पीछे नहीं हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद हांगकांग ने अपनी मातृभूमि के बंधुओं की सहायता हेतु कंसंट्रेटर भेजे हैं, जो हापुड़ में सेवा हेतु उपलब्ध हैं। जिस किसी बंधु को इसकी आवश्यकता हो निम्न से संपर्क कर सकते हैं।
विनय अग्रवाल (9045980122)
योगेश जी (9897322444)
विश्व हिन्दू परिषद् ,हापुड
6 Comments