मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर कांग्रेसियों में रोष,शहर में निकाला कैंडल मार्च
देवी जी के मंदिर से लेकर गोल मार्केट स्थित शहीद स्मारक तक कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च,दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की भी की मांग
पुलिसकर्मियों द्वारा एक 35 साल के युवक की पीट पीट कर हत्या कर देना बेहद ही निंदनीय हैं,दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही – गजराज सिंह
पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और कम से कम 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा पीड़ित परिवार को दिलाया जाएं – अभिषेक गोयल
हापुड़। शुक्रवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में गोरखपुर में कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की हत्या को लेकर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। जो रेलवे रोड स्थित देवी मंदिर से शुरू होकर गोल मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर समाप्त हुआ। इससे पहले कांग्रेस जनों ने देवी मंदिर में दर्शन किए,उसके पश्चात कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह भी उपस्थित रहें और मनीष गुप्ता की मौत पर उनकी आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में वैश्य समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मनीष गुप्ता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई। शहर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी पहुंचकर कैंडल मार्च में हिस्सा लिया और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मनीष गुप्ता की मौत पर लोगों ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा शांति की कामना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा हैं कि हाल ही में योगी जी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में कानपुर निवासी युवक मनीष गुप्ता (36 साल) की कुछ पुलिसकर्मियों ने बड़ी ही बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी। पूर्व विधायक ने बताया कि मनीष गुप्ता जी जोकि कानपुर के रहने वाले थे और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। पूर्व विधायक ने बताया हैं कि कानपुर के रहने वाले 36 साल के मनीष गुप्ता 20 सितंबर सोमवार को गोरखपुर घूमने गए थे। आधी रात में कुछ पुलिसकर्मियों ने होटल के कमरे पर छापा मारा। उनकी सिर्फ इतनी गलती थी कि उन्होंने होटल के कमरे में पुलिसकर्मियों द्वारा छानबीन के तहत सिर्फ इतना कहा था कि “हम कोई आतंकवादी थोड़ी हैं, जो आप इस तरह चेकिंग कर रहे हो.” मनीष गुप्ता जी के सिर्फ इतना कह देने पर पुलिसकर्मियों ने उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी। पूर्व विधायक ने पुलिसकर्मियों द्वारा एक 36 साल के युवक की पीट पीट कर हत्या कर देने की घटना को बेहद ही निंदनीय बताया हैं। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि मनीष गुप्ता जी की हत्या में पुलिसकर्मियों ने अपना बचाव करते हुए मामले को ये कहकर दबाने की कोशिश की थी कि मनीष गुप्ता की मौत बिस्तर से गिरने के कारण हुई हैं लेकिन जांच में अब ये स्पष्ट हो गया हैं कि मनीष गुप्ता जी की मौत सिर्फ और सिर्फ पुलिसकर्मियों द्वारा बेरहमी से पीट पीट कर हत्या करने के कारण हुई हैं। अभिषेक गोयल ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और कम से कम 50 लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा प्रदेश सरकार से देने की मांग की हैं। इतना ही नहीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर उन्हें पद से बर्खास्त और सजा दिलाने की भी मांग की हैं।
व्यापार प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र त्यागी ने कहा कि योगी सरकार ये कैसा रामराज्य लेकर आई हैं जहां एक 36 साल के युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी जाती हैं और सरकार में बैठे लोग अपने मुंह पर पट्टी बांधकर बैठ जाते हैं.. अगर इसी रामराज्य की योगी सरकार बात किया करती थी तो प्रदेश के लोगों को ऐसा रामराज्य नहीं चाहिए। मनीष गुप्ता जी की पत्नी अपने पति की मौत पर चीख चीख कर न्याय के लिए गुहार लगाती रही लेकिन योगी सरकार में बैठा कोई भी मंत्री, सांसद और विधायक उन्हें न्याय दिलाने के लिए आगे नहीं आया।
कैंडल मार्च में सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा,प्रेम शर्मा,मोनिका शर्मा,सोनू गुप्ता,मोहित मंडोठिया,जितेंद्र अग्रवाल,यशपाल सिंह ढिलौर,सचिन अग्रवाल,चंद्र प्रकाश गोयल,गौरव गर्ग,तारेश्वर त्यागी,विक्की शर्मा,नरेश कुमार भाटी,जितेंद्र सिंह,आशाराम शर्मा,विकास शर्मा, भरतलाल शर्मा, निसार पठान खान,अमित शर्मा,अनुज शर्मा,फरदीन,सद्दाम,तारेश्वर त्यागी,रतनलाल पार्चा,कुसुमलता,शादाब मलिक इलियास, जस्सा सिंह,अनूप कुमार कर्दम,सिद्धार्थ स्वामी,फिरोज कुरैशी, गुलफाम कुरैशी, देवेंद्र कुमार, सुखपाल गौतम,विक्की शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।
8 Comments