मनमानी फीस वृद्धि व ड्रेस खरीद आदि को लेकर नाराज हुए डीएम, 17 प्राईवेट स्कूलों को नोटिस

मनमानी फीस वृद्धि व ड्रेस खरीद आदि को लेकर नाराज हुए डीएम, 17 प्राईवेट स्कूलों को नोटिस
हापुड़ । स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 का उल्लंघन करने पर 17 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। डीएम की कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया है। देर शामिल नोटिस जारी किए गए हैं।
समिति ने सीबीएसई, आईसीएसई और वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के शुल्क विवरण की समीक्षा की। जांच में पाया गया कि कई स्कूलों ने बिना समिति की अनुमति के मनमाने ढंग से शुल्क में वृद्धि की है।
डीएम अभिषेक पांडेय ने सभी स्कूलों को 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। शुल्क वृद्धि को लेकर अभिभावकों में भी नाराजगी है। डीएम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और अभिभावकों के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
डीएम के आदेश पर निम्न स्कूल
आधार इंटरनेशनल स्कूल, फजिलपुर, हापुड़, अरवाचीन इंटरनेशनल स्कूल, पिलखुवा, बतेस्ता किश्चियन एकेडमी, गोयना, हापुड़, दिल्ली पब्लिक स्कूल, हापुड़, देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड, दिवान पब्लिक स्कूल, हापुड़, दिनेश विद्यापीठ, धनौरा, हापुड, के.डी. इंटरनेशनल स्कूल, खेड़ा पिलखुआ हापुड, महर्षि विवेकानन्द पब्लिक जू.हा. स्कूल, कुचेसर रोड,हापुड़, रोयल सी सै पब्लिक स्कूल, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड, आरएसएम सी.सै. स्कूल, सिम्भावली, हापुड़, सरस्वती बाल मंदिर स्कूल, हापुड, ब्रहमा देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर हापुड, कमला अग्रवाल गर्ल्स इण्टर कालेज, हापुड़, सेंट एन्थोनी स्कूल, बाबूगढ, हापुड, सैन्ट जेवियरस स्कूल, पिलखुआ, हापुड़। कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल, हापुड़ नोटिस जारी किया गया है।