हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के
मध्य गंग नहर के किनारे डेढ़ दर्जन बंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत व बेहोश मिलें हैं। जिससे ग्रामीणों ने उन्हें गुड़ में जहर देनें की आंशका जताई है। उधर प्रशासन ने भी सख्त होते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गढ़ के बड़ी नहर शाहपुर के निकट आज सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों व राहगीरों ने कुछ बंदरों को मृत व कुछ बंदरों को तड़पते हुए देखा ,तो पुलिस को मामलें की सूचना दी।
सूचना पाते ही पुलिस मौकें पर पहुंची और वन विभाग, पशु चिकित्सकों को सूचना दी। आनन फानन में अधिकारियों ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी। मौकें पर मिलें गुड को कब्जे में लेकर वेब को भेज दिया। ग्रामीणों ने आंशका जताई कि बंदरों को गुड़ में जहर मिलाकर दिया गया होगा।