News
मतदान से पूर्व संध्या पर धारदार हथियार से महिला दुकानदार की मौत
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में घर में घुसते बदमाशों ने एक महिला दुकानदार की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। एसपी ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम को भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार मौहल्ले रिफ्यूजी कालोनी निवासी कमलेश सेठी मेरठ रोड़ पर जनरल स्टोर नाम से दुकान चलाती है।
परिजनों के अनुसार देर शाम जब महिला अपने घर पहुंची ,तो दरवाजा खुला हुआ था और अंदर बदमाश मौजूद थे। महिला के शोर मचाने पर बदमाशों ने महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक वर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पीएम को भिजवाकर केस खोलने के निर्देश दिए।