HapurNewsUttar Pradesh
मतदान ड्यूटी में लगे कर्मियों ने डाक मतपत्र द्वारा किया मतदान
हापुड़। नगर निकाय चुनाव कराने के लिए नियुक्त मतदान कर्मियों को एसएसवी इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 56 कर्मिकों ने अध्यक्ष व सभासद पद के लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया।
जिले में 11 मई को मतदान होना है। सकुशल मतदान कराने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान दिवस पर अपनी ड्यूटी के कारण वह बूथ पर पहुंचकर मतदान नहीं कर सकेंगे।
उपसहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि हापुड़ नगर पालिका में 29, गढ़मुक्तेश्वर में 11, बाबूगढ़ नगर पचांयत में 3 कर्मचारियों ने अध्यक्ष, सभासद पद के लिए डाक मतपत्र के जरिए वोट डाला।
3 Comments