हापुड़़(अनूप सिन्हा)।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान केन्द्रों के अंदर मोबाइल या अन्य सामान ना लेकर जाएं। मत की गोपनीयता बनी रहे। केन्द्र के अंदर मोबाइल ले जानें पर उन्हें जब्त कर लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि तीन किमी में जो भी लोग मतदान केंद्रों पर अपने पहचान पत्र के अलावा चीज़ें लाता है उसको हम जब्त करते हैं। जनपद में हर जगह मतदान शुरू हो चुका है। लोग भी बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं ।