मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में न हो किसी प्रकार की कोताहीः सीडीओ
हापुड़़।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पूरे मनोयोग के साथ चलाने के लिये कहा है। मतदाता लोकतंत्र की आत्मा है, लोकतंत्र को मजबूत व गरिमामय बनाये रखने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूरी है। शतप्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाताओं को जागरूक करने में कोई कोताही न बरतें।
गौरतलब है कि मतदाता जागरूकता के लिए सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। पंचायती राज विभाग की ओर से जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सहायक विकास अधिकारी पँचायत, ग्राम पंचायत सचिव, पँचायत सहायक व निगरानी समितियों को कोविड टीकाकरण के साथ साथ मतदाताओं को 10 फरवरी को शतप्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित करने को लगाया है। इसके सार्थक परिणाम दिख रहे हैं। ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर बैनर, पोस्टर, स्टीकर भरपूर मात्रा में लग चुके हैं। निगरानी समितियां पंचायतों में घूम कर वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही हैं। पंचायती राज विभाग के आलावा बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग भी वोटर जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है। इन विभागों के माध्यम से भी हर परिवार व वोटर को 10 फरवरी को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्राइमरी व अपर प्राइमरी के छात्रों के माध्यम से उनके पेरेंट्स को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हाई स्कूल व इंटर के छात्रों के माध्यम से उनके परिजनों व आम लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के माध्यम से वोटर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी विभागों की कोशिश है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र, प्रलोभन व भय मुक्त चुनाव हो। शतप्रतिशत लोग मतदान करें।
8 Comments