News
मतगणना स्थल पर मोबाइल बजता देख भड़की पुलिस, जमकर बजी लाठी व थप्पड़,पत्रकार का मोबाइल भी कब ्जें में लिया
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ के मंड़ी में प्रतिबंध के बावजूद मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के मोबाइल बजतें देख.पुलिस प्रशासन भड़क गया और थप्पड़ों व लाठी की बरसात कर तितर बितर कर दिया। इस दौरान कवरेज कर रहे एक पत्रकार का मोबाइल भी अधिकारी ने ले लिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मड़ी समिति में चल रही पंचायत चुनावों की मतगणना में प्रत्याशी. व उनके समर्थकों के मोबाइल फोन बजते देख वहां मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भड़क उठे।
मामलें में पुलिस ने लाठीचार्ज कर थप्पड़ों की बौछार कर दी। जिससे भगदड़ मच गई और कुछ लोग नीचे गिर पड़े। इस दौरान करवेज कर रहे एक पत्रकार का मोबाइल भी प्रशासनिक अधिकारी ने अपने कब्जे में ले लिया ।
10 Comments