मजदूर हत्याकांड का खुलासा: हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार, पत्नी व सौतेला बेटा फरार, संपत्ति बंटवारे को लेकर की गई थी हत्या

मजदूर हत्याकांड का खुलासा: हत्यारोपी बेटा गिरफ्तार, पत्नी व सौतेला बेटा फरार, संपत्ति बंटवारे को लेकर की गई थी हत्या
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में घर के अंदर एक मजदूर की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या के मामले में पुलिस ने सौतले बेटे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया, जबकि कथित पत्नी व व दूसरा बेटा फरार है।
जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव नयागांव निवासी संजय सिंह (45) मजदूरी करता था। जिसके तीन बच्चे हैं। पत्नी की दस साल पूर्व मौत हो गई थी।
ग्रामीणों के अनुसार संजय ने अपने सालें की मौत के बाद उसकी पत्नी नन्ही से कथित रुप से तीन साल पूर्व कोर्ट मैरिज कर उसके दो बेटों मोहित एवं सोमित के साथ अपने घर में ही रहने लगा था।
सोमवार दोपहर घर में संजय की ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में सौतेले बेटे मोहित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि संजय ने मेरी मां नन्ही से शादी कर ली थी और अब हम संजय से सम्पत्ति में हिस्सा मांग रहे थे, लेकिन संजय हमे हिस्सा देने को मना कर रहा था और कह रहा था कि सम्पत्ति तो मैं अपने पहली पत्नी के बच्चों को ही दूगां, इस बात पर घर में क्लेश चल रहा था। दिनांक 10.02.2025 को संजय ने मेरी मां व मेरे भाई सोनित व मुझसे सम्पत्ति में हिस्सा मांगने पर कहासुनी व गाली-गलौच करने लगा तब मेरी मां ने संजय को धक्का दे दिया जिससे वह खाट पर गिर गया तभी हमने उन्हें व ईंट से संजय के सिर पर वार कर दिया जिससे उसका सर फट गया और संजय की मृत्यु हो गयी।