मजदूरों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा, 13 लोग घायल

मजदूरों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा, 13 लोग घायल
हापुड़ । थाना हापुड़ क्षेत्र के निजामपुर कट के पास सोमवार देर रात सर्विस रोड पर एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार 13 लोग घायल हो गए।
घायल मजदूर बिहार से तरबूज की फसल काटकर लौट रहे थे। ये सभी सहारनपुर के थाना गंगोह के ग्राम बैगी रुस्तम और शामली के थाना कैराना के ग्राम रामडा के रहने वाले हैं।
कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई की। जहीद, इमरान, हसनैन, असद, फैजान, अरमान और अहमद को पिलखुवा के सरस्वती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सामून, तौसीना, रेशमा, नफीस और शामली के रामडा गांव निवासी आशु को जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाया। यातायात व्यवस्था कुछ ही देर में सामान्य कर दी गई। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और मामले की जांच कर रही है।