मकान खाली करवाने को लेकर परिजनों ने किया घर में घुसकर हमला, दंपत्ति घायल
मकान खाली करवाने को लेकर परिजनों ने किया घर में घुसकर हमला, दंपत्ति घायल
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक महिला ने अपने सुसरालियो पर मकान खाली करवाने को लेकर घर में घुसकर उन पर व पति पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
पिलखुवा क्षेत्र के मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी मीनू ने बताया कि वह घर का काम कर रही थी। इस दौरान पति इंद्रपाल भी घर पर ही मौजूद थे। ससुराल पक्ष के लोग घर में घुसकर मकान खाली करने का दवाब बनाने लगे। विरोध करने पर घर का सामान तोड़ने लगे थे और पति के साथ मारपीट करने लगे।
आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने कमरे में बंद कर आग लगाने का प्रयास किया। पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।