मकान किराया भत्ता की रिकवरी के विरोध में शिक्षक संगठनों ने किया लेखाधिकारी आफिस पर धरना प्रदर्शन, किया हंगामा
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240103-WA0081-1024x768.webp?resize=780%2C585&ssl=1)
हापुड़ । शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया ।
वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय द्वारा नियम -विरूद्ध शिक्षकों से मकान किराया भत्ता की रिकवरी के आदेश
शिक्षकों को फण्ड की लेखा पर्ची न मिलने
बिना प्राण न0 के एनपीएस कटौती करने
एनपीएस के सरकारी अशदान के नियमित न होने आदि समस्याओं को लेकर शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी उनसे वार्ता करने दोपहर 12 बजे कार्यालय पहुंचे लेखाधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थी एवं उनका मोबाइल फोन भी बंद था ना ही कार्यालय में कोई संतोषजनक उत्तर मिला जिसके विरोध में शिक्षक संघ पदाधिकारी धरने पर बैठ गए। कल भी धरना जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन में देवेन्द्र शिशौदिया
अशोक कश्यप राजेंद्र यादव सतेन्द्र शिशौदिया नीरज चौधरी राशिद हुसैन विकास अंशु सिद्धू
संगीता सक्सेना रीना चौहान ललित शर्मा दिलशाद हसरत अली दिनेश गतिशील अनिता सत्या सीमा सुदेश मनोज कुमार अनिल कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-02-08-44-46-28_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b127E2-3-440x1024.webp?resize=440%2C1024&ssl=1)