fbpx
ATMS College of Education
News

मकर संक्रांति पर दीपशिखा संस्थान ने गरीबों को वितरत किए कंबल

हापुड़।

दीपशिखा संस्थान के सदस्यों ने नगर के फ्री गंज रोड़ पर मकर संक्रांति पर
ठंड़ से बचाव के लिए गरीबों व जरूरत मंदों को कंबल वितरित किए।

हापुड़ के फ्री गंज रोड़ स्थित निदान नर्सिंग होम के बाहर दीपशिखा संस्थान के पदाधिकारियों ने शनिवार को मकंर संक्रांति पर ठंड के बढ़ते ही जरूरत मन्दो की मद्दत के लिए 200 कम्बलों का वितरण किया। संस्थान के पदाधिकारी डॉ.अजय गोयल व डॉ.दीपशिखा गोयल ने बताया कि जरूरत मंद लोगो की मदद के लिए प्रयास किया जा रहा है। 200 जरूरतमन्दों को कम्बल वितरित किया गया है। जरूरत पड़नें पर फिर से कम्बल वितरण किए जायेंगे।

संस्था के द्वारा प्रयास किया जा रहा है की ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग की मदद की जा सके। कड़ाके की ठण्डी में आर्थिक तंगी के कारण ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े नही ले पाते है। ऐसी वजह से संस्था आगे आई है।

इस मौकें पर कौशल किशोर गोयल ,
परम गोयल, कौशल किशोर गोयल, मीनाक्षी गोयल, निष्ठा गोयल, निष्ठा गोयल, सीए अंकित सिंगल, प्रशांत चौधरी, महक, सोनम,नेहा आदि मौजूद थे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page