मंगनी के बाद मायकेवालों ने किया शादी से इंकार, युवती पहुंची मंगेतर के घर, शादी पर अड़ी
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक युवती की सगाई के बाद मायकेवालों ने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे क्षुब्ध होकर युवती अपने मंगेतर के घर जा पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर शादी करने पर अड़ गई।
पीड़ित युवती ने बताया कि वह जनपद् बुलंदशहर की है। उसका रिश्ता गढ़ नगर निवासी युवक के साथ हो गया था। रिश्ता तय होने के बाद परिजनों ने उसकी गोद भराई की रस्म भी कर दी। जिसके बाद वह अपने मंगेतर से फोन पर बात करने
लगी। युवती ने बताया कि अब उसके परिजनों ने बिना, कोई कारण बताए उसकी शादी करने से इन्कार कर दिया है। उसने परिजनों को शादी के लिए राजी करने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। अब वह घर छोड़कर, मंगेतर के पास पहुंच गई।
युवती ने अपने मंगेतर के साथ ही शादी कराने की मांग की है।