भीड़ ने दो चोरों को पकड़ धुनाई करते हुए पुलिस को सौंपा,बाईक बरामद
भीड़ ने दो चोरों को पकड़ धुनाई करते हुए पुलिस को सौंपा,बाईक बरामद
हापुड़ । गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव गावड़ी से बाइक चोरी कर ले जा रहे दो चोरों को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि सोमवार को कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली की क्षेत्र के गांव गावड़ी में ग्रामीणों ने दो युवकों को बाइक चोरी करते हुए
पकड़ लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से पुलिस कर्मियों ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। सीओ का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गोहरा निवासी विनय कुमार, उपैड़ा निवासी उज्जवल हैं। जिनके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।