भारी बारिश व बिजली की गड़गड़ाहट से ढ़ाई साल के बच्चें की मौत, छात्रा पर बिजली गिरनें से गंभीर रूप से घायल
, हापुड़।
रविवार को भारी बारिश व बिजली की की गड़गड़ाहट व गिरनें से अलग अलग स्थानों पर एक ढ़ाई वर्षीय बच्चें की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दोमयी गांव के मूलचंद विहार में अमित अग्रवाल का परिवार रहता है। रविवार को दिनभर झमाझम बरसात के दौरान शाम को बिजली कड़कड़ाने लगी। उस समय अमित अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर ही था। अचानक बिजली गिरने की तेज आवाज से ढाई वर्षीय दीपांशु को सदमा लगा। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही दीपांशु अचेत हो गया। परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
उधर श्यामपुर रोड़ निवासी राजीव कुमार की पुत्री व नौवीं कक्षा की छात्रा राधिका अपने भाई कार्तिक के साथ बारिश में अपनी छत पर नहा रही थी तभी राधिका के भाई कार्तिक के अलग हटते ही राधिका पर बिजली गिर गई । जिसके कपड़े पूरी तरह से
झुलस गए और राधिका को तुरंत देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी हालत गंभीर रूप से नाजुक बताई जा रही है।