भारी बरसात के बीच आकाश जैन के संयोजक में व्यवस्थित ढंग से शांतिपूर्ण निकली रथयात्रा, जताया आभार
भारी बरसात के बीच आकाश जैन के संयोजक में व्यवस्थित ढंग से शांतिपूर्ण निकली रथयात्रा, जताया आभार
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में बुधवार को श्री 1008 शांतिनाथ भगवान की रथ यात्रा भारी बरसात के बावजूद आकाश जैन, अर्चित जैन, तुषार जैन व हिमांशु के संयोजन में बड़ी ही धूमधाम से शहर में शांतिपूर्ण ढंग से धूमधाम से निकाली गई।
जिस में बैंड बाजे झांकी शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही, शोभा यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य कर मन मोह लिया ।
रथ यात्रा का शुभारंभ जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा किया गया ।
यात्रा का शुभारंभ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार बाजार,सराफा बाजार ,चंडी रोड ,पक्के बाग चौराहा, अतरपुरा चोपले तहसील चौपला, कोथी गेट से वापस मंदिर पर संपन्न हुई ।
संयोजक आकाश जैन ने बताया कि जैन रथयात्रा का बरसात से कोई फर्क नहीं पड़ा और सभी ने पूरे उत्साह व उमंग के साथ रथयात्रा में शामिल रहे।
इस मौके पर रीता जैन ऋतु जैन रेनू जैन आभा जैन रिशु जैन अंजलि जैन मोक्षी जैन विकास जैन संदीप जैन अमन जैन राजेश जैन अशोक जैन नितिन जैन आदि लोग उपस्थित रहे