भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, डी. पी. एस.प्ले स्कूल, रेलवे रोड,हापुड पर लगाया गया।
शिविर में स्कूल के लगभग 260 बच्चो और 12 टीचरों के स्वास्थ्य की जांच की गई।डॉक्टर अनुराग सिंघल, एव डॉक्टर आदित्य कुमार ने बच्चो में शरीर की जांच, केल्शियम की जांच,हड्डियों की जांच,दांतो की जांच करके उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय बताए।,
डॉ अनुराग सिंघल ने बताया कि बच्चो में कैल्शियम की कमी पाई जा रही है। दूध, दही देशी धी के उपयोग से शरीर मे केल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है।
डॉ आदित्य कुमार ने बताया कि बच्चो के जंक फूड खाने की वजह से दाँतो में कीड़े लग रहे है जिसके लिये बच्चों को चॉकलेट,बाजार के जंक फूड न खाने की सलाह दी गई।
शिविर का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल पूजा अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।दोनो डॉक्टरों को सृजन शाखा की तरफ से पटका पहनाकर और सम्मान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
शाखा के सचिव सचिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड में लगभग 14 साल से शहर के लिये सेवा कार्य निरंतर करती आ रही है और आगे भी सेवा कार्य करती रहेगी।
स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में प्रान्तीय चेयरमैन (अपर्ण सेवा)- मोहित अग्रवाल, अध्यक्ष- अजय बंसल, सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष- सचिन गोयल,सौरभ गुप्ता,कपिल बंसल,पंकज कंसल,प्रशांत बंसल,सुमित जिन्दल,कपिल गर्ग,आदि सदस्यो का योगदान रहा।
4 Comments