भारत विकास परिषद सृजन ने चंडी मंदिर प्रांगण मे भाजपा प्रत्याशी डाक्टर सोमती केन सहित श्रद्धालुओं को वितरित की हनुमान चालीसा पुस्तिका
हापुड़। चंडी मंदिर मे हनुमान चालीसा के पाठ मे भारत विकास परिषद सृजन शाखा की तरफ से मंदिर प्रांगण मे हनुमान चालीसा पुस्तिका का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक हमारी संस्था के अध्यक्ष श्री अजय बंसल रहे। सबसे पहले हनुमान जी को माला अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
सचिव आशीष मित्तल ने हनुमान चालीसा वितरण मे कहा हम आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रम करके धर्म लाभ लेंगे । नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशी डॉ सोमती केन को भी हनुमान चालीसा दी गई ।
इसमे संस्था के प्रान्तीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल, प्रान्तीय संयोजक गोविंद अग्रवाल व सचिन अग्रवाल के साथ सदस्य अवनीश , दीपक गर्ग , प्रदीप गर्ग, प्रशांत बंसल, पंकज कसल, पंकज जैन, कपिल बंसल जी उपस्थित रहे।
8 Comments