News
भारत विकास परिषद ‘सृजन’ के तत्वावधान में 13 नवम्बर को आयोजित होगा ब्लड शुगर एवं कोलेस्ट्रॉल का चैकअप कैम्प
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
अगामी 13 नवम्बर रविवार को भारत विकास परिषद ‘सृजन’ के तत्वावधान में एक ब्लड शुगर एवं कोलेस्ट्रॉल का चैकअप कैम्प आयोजित होगा । प्रान्तीय चेयरमैन मोहित अग्रवाल , अध्यक्ष अजय बंसल व सचिव सचिन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल सर्राफ ने बताया कि भारत विकास परिषद 'सृजन' हापुड़
के द्वारा परिषद के सहयोग से आयोजित ब्लड शुगर एवं कोलेस्ट्रॉल का चैकअप कैम्प रविवार, 13 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से 10 बजे तक Healthians Labs सिटी प्लाजा के सामने, रेलवे रोड, हापुड़ पर आयोजित होगा। जिसके रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 20 प्रति जांच है।
7 Comments