भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने गौशाला में बच्चों को वितरित किए जूते

भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने गौशाला में बच्चों को वितरित किए जूते

हापुड़।

भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा श्री पंचायती गौशाला, जारोठी रोड हापुड़ पर गऊ पालको के बच्चों को 56 जोड़ी जूते वितरित किए गए व गऊ सेवा की गयीं।
कार्यक्रम के पश्चात जलपान की भी व्यवस्था की गई।
इस कार्यक्रम में संस्था के 21 सदस्यों की उपस्थिति।

इस मौके पर
कविन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष,
अश्वनी कुमार गर्ग सचिव,
अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष,
सीमा जैन महिला संयोजिका,
अमित सिंघल कार्यक्रम संयोजक, माला सिंघल
कार्यक्रम संयोजिका आदि मौजूद थे।

Exit mobile version