भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने आयोजित किया योग शिविर,दिए टिप्स
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग शिविर का आयोजन सनातन धर्म सभा कोठी गेट हापुड़ पर किया गया। योग शिविर में महिलाओं एवं पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया। योगाचार्य जी द्वारा शिविर में तरह-तरह के योग एवं प्राणायाम की शिक्षा दी गयीं। संस्था के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने बताया योग शिविर की तैयारी लगभग 15 दिन से चल रही थी उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों के अतिरिक्त शहर के लोगों की बहुत अच्छी संख्या रही संस्था की महिला संयोजिका सीमा जैन ने महिलाओं को भी योगा करने के लिए प्रेरित किया इस प्रोग्राम में संस्था के लगभग 58 सदस्यों की उपस्थिति रही।
संस्था के शुभकामना मंत्री विवेक अग्रवाल एवं लेखा निरीक्षक विकास गर्ग ने बताया कि इस प्रकार के शिविर शहर में लगते रहने चाहिए।
संस्था के मार्गदर्शक सचिन गोयल संरक्षक अमित सिंघल सचिव अश्वनी गर्ग कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल, दीपक अग्रवाल, संजय गर्ग , मुदित मोहन , प्रिंस गोयल, राकेश जैन, आशीष आदि मौजूद रहे।