News
भारत विकास परिषद युवा शक्ति के बच्चों ने 10th और 12th सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/05/screenshot_2024-05-13-18-38-18-78_7352322957d4404136654ef4adb645047E27415184617349633691.jpg?resize=682%2C1024&ssl=1)
हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति के बच्चों ने 10th और 12th सीबीएसई बोर्ड में लहराया परचम
भारत विकास परिषद युवा शक्ति में कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल के सुपुत्र अर्नव गोयल ने सीबीएसई 12th की परीक्षा में 93.2 % अंक हासिल किए है। नितिन गुप्ता जी की पुत्री आस्था गुप्ता ने 93% अंक हासिल किये संस्था के विवेक अग्रवाल की पुत्री मान्या अग्रवाल और मनोज गुप्ता की पुत्री सिया गुप्ता ने 10th क्लास में 94.2% अंक प्राप्त किया। परिषद के सभी सदस्यों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।