News
भारत विकास परिषद युवा शक्ति के चुनाव में अध्यक्ष कविंद्र कुमार अग्रवाल , सचिव अश्वनी गर्ग और कोषाध्यक्ष अंकुर गोयल सर्वसम्मति से हुए निर्वाचित
हापुड़। भारत विकास परिषद युवा शक्ति शाखा की एक आम सभा श्री महावीर दल चंडी रोड हापुड़ पर आयोजित की गई।
सभा में निर्वाचन अधिकारी मनीष माहेश्वरी द्वारा सभा को संचालित किया गया। सभा में सदस्यों की संख्या 35 रही सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कविंद्र कुमार अग्रवाल सचिव पद के लिए अश्वनी गर्ग और कोषाध्यक्ष पद के लिए अंकुर गोयल को चुना गया महिला संयोजिका सीमा जैन नए दायित्व धारी का निर्वाचन किया ।