भारत विकास परिषद युवा शक्ति द्वारा मनाई गई हरियाली तीज ,छवि गोयल चुनी गईं तीज क्वीन ,मंयक व जय कोविद्या रतन पुरस्कार से किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति
हापुड़ द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित लोगों को मनमुग्ध कर दिया।छवि गोयल तीज क्वीन चुनी गईं ।भारत विकास परिषद "युवा शक्ति" हापुड़ द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम प्रकाश एजेंसी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 42 में से 32 कपल्स ने सहभागिता दी।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों ने नृत्य प्रस्तुति दीं जिसके लिए सबको सम्मानित किया गया। विशेषकर शुभम सिंघल की पुत्री तनिष्का सिंघल के डांस ने सब को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विभिन्न प्रकार के भी गेम्स करवाये गया जैसे तंबोला, लेडीज गेम, राखी मेकिंग, कपल गेम, चिल्ड्रन गेम आदि।
कार्यक्रम में राखी मेकिंग प्रतियोगिता को हार्दिक अग्रवाल और प्रथम अग्रवाल ने जीता, कपल गेम श्रीमती एवं वरुण अग्रवाल और श्रीमती एवं विनय गोयल ने जीता।
तीज क्वीन की प्रतियोगिता में छवि गोयल तीज क्वीन बनी। साथ ही 1st रनरअप श्रीमती गीतिका अग्रवाल एवं 2nd रनरअप श्रीमती पल्लवी गोयल रहीं।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति” हापुड़ ने आज से विद्या रतन पुरस्कार प्रारम्भ किया है। जिसमे प्रति वर्ष संस्था के सदस्यों के बच्चों द्वारा 10th एवं 12th में अच्छे मार्क्स लाने पर दिया जाएगा। इस वर्ष यह पुरस्कार 10th में 96.2℅ मार्क्स लाने के लिए आराध्य गोयल पुत्र श्री मयंक गोयल और 12th में 92℅मार्क्स लाने के लिए जय सिंघल पुत्र अमित सिंघल को दिया गया।
शाखा सचिव मुदित मोहन अग्रवाल एवं श्रीमती कीर्ति अग्रवाल द्वारा कपल डांस ने कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया।
इतने सुंदर कार्यक्रम को इतना भव्यता पूर्वक संयोजन एवं व्यवस्थित करने के लिए शाखा महिला संयोजिका श्रीमती माला सिंघल , महिला सह संयोजिका श्रीमती कीर्ति अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रीमा जैन जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद दिया।
5 Comments