भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने लगाया जांच शिविर, 100 लोगों ने करवाई जांच
हापुड़। रविवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा हापुङ द्वारा एक जांच शिविर का आयोजन किया गया ;जिसमें ब्लड प्रेशर ,कोलेस्ट्रॉल ,शुगर हीमोग्लोबिन तथा वजन की जांच की गई। शाखा के सदस्यों सहित 100 लोगों ने इन सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर डॉ विक्रांत बंसल ने अपनी लैब बंसल पैथोलॉजी रेलवे रोड हापुङ पर लगा कर सहयोग दिया।
शाखा सचिव कपिल सिंघल ने शिविर की सफलता को देखते हुए इस तरह के स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यक्रम आगे भी करने का प्रस्ताव रखा तथा शाखा के उपस्थित सदस्यों ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की।
. इस शिविर में अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्रवाल ,सचिव कपिल सिंघल, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंघल, महिला संयोजिका आंचल गर्ग ,ममता शर्मा, सुशील गर्ग ,विजेंद्र गर्ग ,अजय मित्तल, सतीश सराफ, सतीश गुप्ता मिर्ची वाले ,मंजू गुप्ता ,बृजमोहन अग्रवाल ,निर्मला अग्रवाल ,इंदु भूषण मित्तल ,ऊषा मित्तल ,धीरज गर्ग, ,अनिल जैन ,राकेश गोयल ,मूलचंद मंगल, प्रतिभा भूषण, उपस्थित रहे।
6 Comments