News
भारत विकास परिषद् सृजन द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड सृजन शाखा के द्वारा कमला गर्ल्स स्कूल में भारत को जानो की प्रतियोगिता कराई गई जिसमें 277 बच्चो ने भाग लिया। जूनियर वर्ग में 80 छात्राएं और सीनियर वर्ग में 197 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सृजन शाखा के अध्यक्ष- अजय बंसल और सचिव- सचिन कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारत विकास परिषद का अहम प्रकल्प है जिसे हापुड जिले में लगभग 54 स्कूलों में विभिन्न शाखाओ द्वारा आज ही के दिन एक साथ सम्पन्न कराया गया है।
प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में पंकल कंसल,प्रशांत बंसल,अजय बंसल,सौरभ गुप्ता,अवनीश गोयल,सचिन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।
7 Comments