News
भारत में गोल्ड आनें पर पंजाबी समाज ने वितरित किए लड्डू,मनाई खुशियां
हापुड़(अमित मुन्ना)।
भारत के होनहार नीरज चोपड़ा द्वारा देश के लिए गोल्ड जीतनें पर पंजाबी समाज ने लड्डू वितरित कर खुशियां मनाई।
हापुड़ के कलेक्टर गंज में क्षेत्रीय भाजपा सभासद शशि मुंजाल के नेतृत्व में पंजाबी समाज ने शनिवार को रेलवें रोड़ पर लड्डू बांट जमकर खुशियां मनाई।
सभासद शशि मुंजाल व कपिल मुंजाल ने कहा कि नीरज की वजह से करोड़ो भारत वासियों के चेहरे पे मुस्कान आयी है। उन्होने भाला प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मैडल दिलाया। समस्त भारत वासियों और पंजाबी समाज की तरफ से उनका शुक्रिया है।
4 Comments