भारत का विकास पंसद नहीं,तालिबान की क्रूरता को समर्थन ,ऐसे लोग स्वीकार्य नहीं-योगी आदित्यनाथ
हापुड़। यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस्लामिक चरमपंथी समूह के प्रति सहानुभूति रखने वालों से सावधान रहने की जरूरत हैं। उन्हें देश का विकास पंसद नहीं, तालिबान की क्रूरता का समर्थन करते हैं।
योगी आदित्यनाथ हापुड़ के पिलखुवा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उक्त बात कही।तालिबान का समर्थन करने का मतलब भारत विरोधी, मानवता विरोधी, महिला विरोधी और बाल विरोधी कृत्यों का समर्थन करना है।
उन्होंने कहा कि यूपी भी बदल रहा है और विकास, सुशासन और सुरक्षा के लिए एक नया मॉडल बन रहा है।
उन्होंने कहा कि तालिबान का समर्थन करने का मतलब भारत विरोधी, मानवता विरोधी, महिला विरोधी और बाल विरोधी कृत्यों का समर्थन करना है। आप जानते होंगे कि आज किस तरह के अत्याचार और कृत्य किए जा रहे हैं और कुछ बेशर्म लोग हैं जो आतंकवादी समूह का समर्थन करते रहते है।
आदित्यनाथ ने कहा कि “व्यक्तिगत विश्वास” राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए एक बाधा नहीं बनना चाहिए। “हर व्यक्ति को यह ध्यान में रखना चाहिए कि हमारी पहचान अकेले हमारी व्यक्तिगत पहचान नहीं हो सकती है। हमारी पहचान हमारे देश की पहचान से बड़ी नहीं हो सकती। हमारा व्यक्तिगत विश्वास राष्ट्र से बड़ा नहीं हो सकता। “हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और समर्पण की भावना रखनी चाहिए और जब ऐसा किया जाता है, तो दुनिया की कोई भी शक्ति हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकती है। आज का भारत इस रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।”
13 Comments