भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को लेकर आयोजित हुई जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता, एस.एस.वी. इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मारी बाजी, जैन कन्या व आर्य कन्या को मिला दूसरा व तीसरा स्थान
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज हापुड के प्रांगण में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता (विषय भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का परिपेक्ष्य) का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में जनपद के 24 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
आजादी का अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी डॉ० जया मिश्रा के निरीक्षण में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। निर्णायक मण्डल का कार्यनार गुंजन अग्रवाल (G.G.I.C. नूरपुर मडैया), श्रीमती सरोज भारती (आ०क०पा० कॉलेज ) तथा मीना कुमारी (बटिस्टा क्रिस्चन एकेडमी) ने संभाला। मंच का संचालन श्रीमती रानी सिन्हा ने किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गौतम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।प्रातियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती अनिता जायसवाल, रानी सिन्हा, कुछ बात्सल्या, श्रीमती ममता देवी, संगीता सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में एस०एस० वी इण्टर कॉलिज हापुड़ प्रथम ,श्री जैन कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज , द्वितीय व आर्य कन्या इंटर कॉलेज को तृतीय स्थान मिला है।
8 Comments