भाभी पर घर में रखें बीस हजार रुपए चोरी करनें का लगाया आरोप,दी तहरीर
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में
एक व्यक्ति ने तहेरे भाई की पत्नी पर घर में रखे बीस हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पर आरोपित पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर पीड़ित के साथ मारपीट कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के मोहल्ला चौधरियान नहीं रहने वाले नूर-ए-रहसन ने बताया कि उसके घर पर तहेरे भाई की पत्नी का काफी आना जाना है। बकरीद पर वह पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल में ईद मनाने गया था। जाने से पहले उसने मकान की चाबी तहेरे भाई की पत्नी को देकर गया था। दो दिन बाद जब वह घर वापस लौटा तो पता चला कि 20000 रुपये किसी ने चोरी कर लिए हैं। मामले में पीड़ित ने तहेरे भाई की पत्नी से शिकायत करते हुए पूछताछ की।
इससे गुस्साए आरोपी पक्ष के लोगों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज करते अभद्रता कर दी। विरोध पर उसे बेरहमी से पीटा। रुपये मांगने पर झूठा मुकदमा लिखाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।