Uttar Pradesh
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले-पत्रकारों से मारपीट सपाइयों का चरित्र
बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
भाजपा के बलिया जिले के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने मुरादाबाद में सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने पत्रकारों को पीटने, उनके कैमरे तोड़ने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। विधायक ने कहा कि सपाइयों का चरित्र ऐसा ही है जो दिखने लगता है। विधायक ने कहा कि सपा के लिए यह नई बात नहीं है। यह तो उनका संस्कार है जो पत्रकारों पर डंडा चला रहे हैं, लेकिन योगी जी के शासन में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शनिवार को बैरिया में पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की और कहा कि वह जमाना गया कि देश विरोधी मानसिकता के लोगों को तरजीह देने वालों को भी नेता बना दिया जाता था। अब भारत और भारतीयता की जय बोलने वाले ही नेता बनेंगे।
यह पीएम मोदी ने प्रमाणित कर दिया है। जैसे समर्थ गुरु रामदास ने धर्म की रक्षा के लिए शिवाजी को तैयार किया। उसी तरह से गोरखपुर पीठाधीश्वर ने उत्तर प्रदेश में शिवाजी की तरह हिंदुत्व की रक्षा के लिए योगी आदित्यनाथ को तैयार किया है।
6 Comments