भाजपा नेता दानिश कुरेशी के साथ मुस्लिम समाज भी शामिल हुआ मोदी की रैली में मेरठ
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/screenshot_2024-03-31-18-40-51-05_7352322957d4404136654ef4adb645047E28927452998114447108-300x134.webp?resize=300%2C134&ssl=1)
हापुड़।
क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, मंडल अध्यक्ष हापुड दक्षिण सुनील वर्मा के दिशा निर्देशानुसार आज 31 मार्च 2024 को मेरठ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की रैली में जनपद हापुड़ के अल्पसख्यक मोर्चा की टीम भी अल्पसख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मो दानिश कुरेशी के नेतृत में पहुंचे मोदी की रैली मे मेरठ,
जिला उपाध्यक्ष मौ दानिश कुरेशी ने जानकारी देते बताया कि मोदी -योगी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास नारे पर बिना भेदभाव के कार्य कर रही है, और सबसे ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को मिल रहा है, इस बार मुस्लिम समाज किसी के बहकावे में नहीं आएगा और भारतीय जनता पार्टी को वोट करेगा और पुन तीसरी बार मोदी जी की सरकार 400 प्लस के साथ बनेगी,
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व सेक्टर संयोजक बस प्रभारी मो दानिश कुरेशी, नगर अध्यक्ष आरएलडी खालिद जिलानी, नगर सचिव मास्टर आफताब चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शकील फारूकी, बूथ अध्यक्ष अकरम अब्बासी, बूथ अध्यक्ष मोहम्मद अहमद, मंडल उपाध्यक्ष राशिद अली, फिरोज जिलानी , कामरान खान, मोहम्मद वहाब, मो वसीम, आरिफ आबिद, युसूफ चौधरी, मौबिन सैफी, काले खां,चौधरी सलीम, बूथ अध्यक्ष नदीम अली, अमजद, जुल्फिकार, मोहसिन मलिक, डा नाजिम, डा सारा मोदी, हुसैन चौधरी आदि अल्पसख्यक मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व आरएलडी के कार्यकर्ता आदि हापुड से नरेंद्र मोदी जी की रैली मे उपस्थित रहे