भाजपा नेता की प्लाईवुड फैक्टरी पर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, भाजपाइयों का लगा हुजूम

हापुड़। गाजियाबाद व हापुड़ की जीएसटी टीम ने शनिवार को बाबूगढ़ स्थित भाजपा नेता की प्लाईवुड फैक्ट्री में छापेमारी कर महत्वपूर्ण कागजात अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। छापेमारी की खबर मिलते ही भाजपा नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के भाजपा नगराध्यक्ष पवन गर्ग की एक प्लाईवुड फैक्ट्री बाबूगढ़ के उपेड़ा में हापुड़ प्लाईवुड प्रा.लिमिटेड के नाम से स्थित हैं।

शनिवार को गाजियाबाद की एसआईटी क अधिकारियों की टीमों ने दोपहर को फैक्ट्री में छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने स्टाफ से पूछताछ कर महत्वपूर्ण कागजातों, लेपटॉप व अन्य चीजों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

उधर छापेमारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा व व्यापारी नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

Exit mobile version