भाजपा नेताओं व व्यापारियों ने की राज्यपाल से भेंट, मैट्रो चलानें व औघोगिक क्षेत्र स्थापित करनें को लेकर दिया ज्ञापन
हापुड़। भाजपा नेताओं व व्यापारियों ने हापुड़ में राज्यपाल से भेंट कर मैट्रो चलानें व औघोगिक क्षेत्र स्थापित करनें सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
हापुड़ में राज्यपाल को दिए ज्ञापन में कहा गया कि जनपद हापुड के व्यापारियों एंव उद्यमियों के चहुमुखी विकास के लिये निम्न मांग की हैं। हापुड़ जनपद गंगा यमुना का मध्यक्षेत्र है तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आता है। यहां गाजियाबाद से हापुड़ होते हुये ब्रजघाट तक मैट्रो रेल का विस्तार होना चाहिये। हापुङ जनपद का कोई अपना औद्योगिक क्षेत्र नहीं है, हापुड जनपद की सीमा पर स्थित धीरखेडा औद्योगिक क्षेत्र को सीमा विस्तार कर हापुड जनपद में शामिल किया जाये।
उन्होंने कहा कि हापुड कृषि उत्पादन मण्डी समिति की दुकानों में दूसरे जनपदों की तरह दुकानों के उपर व्यापारियों को आवास बनाने की सुविधा प्रदान करी जाये। कृषि उत्पादन मण्डी समिति में क्षेत्र से बाहर पूर्व में मण्डी शुल्क नही लिया जाता था, पूर्व की भाति मण्डी समिति परिसर से बाहर मण्डी शुल्क लागू न हो। जिला अस्पताल में एम0आर0आई0 की मशीन लगवायी जाये ।हापुड़ जनपद में भी अन्य जनपदों की तरह सरकारी मेडिकल कालेज की स्थापना की जाये।
इस मौके पर व्यापारी नेता संजय कृपाल, अशोक बबली, विजेन्द्र पंसारी , कपिल S.M., विनोद गुप्ता , अनिल अग्रवाल
राजेन्द्र गुप्ता (पाइप वाले) आदि मौजूद थे।
6 Comments