भाजपा नेताओं ने मृतक छात्रा की सहेली की बहादुरी के लिए घर जाकर दी शुभकामनाएं

हापुड़।

गाजियाबाद में आटों से गिरनें के बाद छात्रा कीर्ति सिंह के साथ रहकर उसे अस्पताल पहुंचानें व साथ देनें वाली मृतका की दोस्त दीक्षा जिंदल की बहादुरी के लिए बुधवार को भाजपा नेताओं ने उनके घर जाकर दीक्षा को बंधाईया दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांधी गंज निवासी अमित जिंदल की बेटी मृतक छात्रा कीर्ति के साथ पढ़ती थी। मोबाइल फोन स्नैचिंग की घटना में कीर्ति जब ऑटो रिक्शा से सड़क पर गिर गई थी और उसके सर फट गया था ऐसे में चलते हुए राहगीर और और ऑटो के किसी भी यात्री ने कीर्ति को ले जाने का प्रयास नहीं किया ,लेकिन दीक्षा जिंदल ने अपनी साथी का साथ नहीं छोड़ा और उसे घायल अवस्था में लेकर के कई अस्पतालों में गई और उसे जीएस मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया और पुलिस और परिवार जनों को मोबाइल फोन पर इन्फॉर्म किया ।

भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री डाक्टर विकास अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल गांधी गंज स्थित छात्रा दीक्षा जिंदल के घर पहुंचा और उसकी बहादुरी की शुभकामनाएं दी।

क्षेत्रीय महामंत्री डाक्टर विकास अग्रवाल ने कहा कि कितनी कम उम्र में इतनी बहादुरी के साथ अपने साथी का साथ देना बहुत ही कठिन था, लेकिन दीक्षा ने हिम्मत नहीं हारी,जो बंधाई की पात्र हैं।

इस मौकें पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंगल ,विनीत दीवान कनिकहा केहर पवन गर्ग बृजेश गोयल, सोदान सिंह आदि मौजूद थे।

Exit mobile version