भाजपा नगराध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित हुआ योग शिविर
हापुड़ ।भाजपा के उत्तरी मंडल के नगर अध्यक्ष पवन गर्ग के नेतृत्व में मंगल योग दिवस कार्यक्रम रेलवे पार्क में संपन्न हुआ उन्होंने बताया कि बूढ़ा हो जवान सभी ने योग को समझा योग करने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है इस अवसर पर डॉक्टर विकास अग्रवाल योग कार्यक्रम संयोजक सौदान सिंह नगर मंत्री सफाई आयोग सदस्य मनोज वाल्मीकि , स्यामेन्द्र त्यागी जिला उपाध्यक्ष प्रशांत त्यागी , मनोज तोमर, चंद्र प्रकाश संजीव शर्मा मनोज करणवाल , जगदीश प्रधान , विजय शर्मा , सतीश सिंघाल , विकास शर्मा गुड्डू मीडिया प्रभारी, प्रवीण शर्मा , नितिन चौधरी संजय त्यागी योगेंद्र कोरी राजेंद्र कोरी मोहित पाल ऋतिक त्यागी मुकेश शर्मा भारत सिंघल अमित गोयल निशांत अग्रवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।