भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए महिलाओं सहित 59 भाजपाइयों ने किया आवेदन

भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए महिलाओं सहित 59 भाजपाइयों ने किया आवेदन
हापुड़।
हापुड़ भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए रविवार को महिलाओं सहित 59 भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन जमा किए।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला चुनाव प्रभारी दिनेश शर्मा तथा जिला चुनाव पर्यवेक्षक मनीष कपूर जिला कार्यालय पहुंचे। वर्तमान जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया।
चुनाव प्रभारी दिनेश शर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि होली से पहले नए जिला अध्यक्ष की घोषणा संभव है। शर्मा ने स्पष्ट किया कि भाजपा में सभी कार्यकर्ताओं को नामांकन भरने का अधिकार है।
इस मौके पर वर्तमान जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व जिला अध्यक्ष उमेश राणा, पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, पूर्व महामंत्री प्रमोद जिंदल , पायल गुप्ता, राखी शर्मा, पुनीत गोयल , मनोज वाल्मीकि, गौरव रुड़कीवाल और मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ ने भी फार्म जमा किए।