News
भाजपा कार्यालय में हुई चोरी, दी तहरीर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230320-WA0077-300x225.webp?resize=300%2C225&ssl=1)
गढ़मुक्तेश्वर । गढ़ स्याना मार्ग पर नगर कार्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी करके ले गये।
नगर अध्यक्ष अंकुर त्यागी ने थाना में तहरीर देते हुए बताया कि नगर कार्यालय में जब सुबह देखा तो चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर बैट्री, एलईडी,सहित कई सामान चोर चोरी करके ले गये।
2 Comments