भाजपा कार्यकत्ताओं ने ट्रेनों में जाकर मांगी विकास के नाम पर वोट, मतदान करनें की अपील
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल के समर्थन में भाजपाइयों ने रेलवें स्टेशन पर जाकर यात्रियों से देश के विकास के लिए वोट मांगते हुए मतदान अवश्य करनें की अपील की।
सोमवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ के नेतृत्व में भाजपाइयों ने हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंच दैनिक यात्रियों से भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल के समर्थन में वोट मांगी।
जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ ने कहा कि देश हित में तीसरी बार मोदी जी की सरकार बने इसके लिए हम सभी को अवश्य वोट करना चाहिए सरकार की योजनाएं व जनता को मिलने वाले लाभ के विषय में भी चर्चा की।
इस अवसर पर ताराचंद मोगे, संजीव शर्मा ,विकास शर्मा ,अमित त्यागी, पीयूष शर्मा ,संजय त्यागी, दीपक गिरी ,निशांत अग्रवाल समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।