DelhiHapurNewsUttar Pradesh
Trending
भाकियू युवा नेता एकलव्य ने दिल्ली धरनें में पहुंच पहलवानों को दिया अपना समर्थन
हापुड़। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने में पहुंचकर पहलवानों को अपना समर्थन दिया, न्याय की इस लड़ाई में पूर्ण रूप से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया।
युवा पश्चिमी प्रभारी शुभम् राठी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई इन पहलवानों की नहीं यह लड़ाई सर्व समाज,गरीब, किसान, गांव सभी की है। सरकार की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आत्मसम्मान से खिलवाड़ हम होने नहीं देंगे। इस दौरान युवा ज़िला उपाध्यक्ष आकाश सिरोही, मोहित सिद्धू, गोलू बिगास, आकाश चौधरी आदि भाकीयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
3 Comments