News
भाकियू युवा कार्यकत्ताओं ने किए गंगा मां के दर्शन,कैंप का किया निरीक्षण
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारतीय किसान यूनियन के युवा ज़िला अध्यक्ष जीते चौहान, दिनेश त्यागी के साथ हापुड़ के एकलव्य सिंह सहारा ने अपने साथियों के साथ
गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेलें में पहुंच गंगा मां के दर्शन कर कैंप का निरीक्षण किया।
इस मौकें पर कुँवर गौरव, लक्ष्य शर्मा, कपिल चौहान, भूरे चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने भी गंगा मैया के दर्शन एवं भारतीय किसान यूनियन कैम्प का निरीक्षण किया और समस्त किसानों को भारतीय किसान यूनियन कैम्प गढ़ मेले में सभी जनपद वासियों को निमंत्रण दिया।
6 Comments