भाकियू ने किया थानें का घेराव,दरोगा ने मांगी माफी
हापुड़़ (अमित मुन्ना)।
एक किसान से दरोगा द्वारा अभद्रता करनें के विरोध में भाकियू कार्यकत्ताओं द्वारा थानें का घेराव व धरना दिया गया। दरोगा द्वारा माफी मांगनें पर धरना समाप्त कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार भाकियू ने गढ़मुक्तेश्वर थानें में तैनात एक दरोगा पर 8 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता से अभद्रता का आरोप लगाया था तथा माफी ना मांगनें पर धरनें की चेतावनी दी गई थी।
विधानसभा चुनाव संपन्न होनें के बाद भाकियू कार्यकत्ताओं ने शुक्रवार को थाना सिम्भावली का घेराव करते हुए धरना दिया। मामलें में अधिकारियों ने समझाया और कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। भाकियू ने दावा किया कि आरोपी दरोगग द्वारा माफी मांगने पर ही धरना समाप्त किया गया।
4 Comments