भाकियू नेता बोलें-सांसद, विधायक की पेंशन बंद हो
हापुड़। समाना मोड़ धौलाना हापुड़ किसान विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह के नेतृत्व में सभा का आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता ललित राणा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक ठाकुर ब्रहम सिंह राणा जिलाध्यक्ष महेश तोमर किसानों की समस्याएं सुनी किसानों की मांग सांसदों एवं विधायकों की पेंशन बंद करी जाएकिसानों के घरेलू कनेक्शन वेल कनेक्शन के बिल माफ किया जाए जाए एवं किसानों को बिल नहीं दिया जाए आवारा पशुओं से किसानों को मुक्त किया जाए गन्ना किसानों का मिल बंद होने से भुगतान क्या जाए बडौदा सिहानी वाली रोड पर नाले का निर्माण किया जाएगुलावठी सपनावत रोड पर शौचालय का निर्माण किया जाए कमरुद्दीन नगर समाना में दुर्घटना के कारण बना तालाब को बंद किया जाए समाना मोड़पर एक कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ जिसमें किसानों की समस्याएं सुनाई जाया करेगीहाप
5 Comments