भाकियू नेता के घर हुई चोरी के विरोध में भाकियू कार्यकत्ताओं ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन ,एसपी को दिया ज्ञॉपन
हापुड़। भारतीय किसान यूनियन राजनीति के नगर अध्यक्ष हापुड़ के घर में दिनदहाड़े चोरी होने की घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन देते हुए चोरी की घटना को खुलासे की मांग की।किसान यूनियन राजनैतिक के जिला अध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि शहर अध्यक्ष राजवीर भाटी का परिवार घर से बाहर गया हुआ था और शहर अध्यक्ष अपने पोता पोती को लेने स्कूल गए थे इसी दौरान घर के अंदर दिन में 2 बजे चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया और सबसे बड़ी बात यह है कि शहर अध्यक्ष राजवीर भाटी के वापस आने पर एक चोर घर के बाहर खड़ा राजवीर भाटी से बात करता रहा और 2 चोर अंदर चोरी कर भागने में सफल रहे। राजवीर भाटी ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर से सोने चांदी के गहने एवं 50 हजार रूपयें चोरी हो चुके थे और सामान बिखरा हुआ था।
उन्होंने कहा कि शहर अध्यक्ष राजवीर भाटी द्वारा चोरों का पीछा किया गया परंतु चोर उन्हें धक्का देकर फरार होने में कामयाब रहे इस दौरान राजवीर भाटी द्वारा बाइक का नंबर पुलिस को उपलब्ध कराते हुए चोरों के अति शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अति शीघ्र चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया है अगर 5 तारीख तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन थाना नगर कोतवाली का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेगी।
3 Comments