भाकियू अराजनीतिक राष्ट्रीय अध्यक्ष का हापुड़ में हुआ भव्य स्वागत, मिलों को करना होगा भुगतान-राजेश
हापुड़। भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान , प्रदेश उपाध्यक्ष माँगे राम त्यागी, मनोज नागर, अमरोहा जाते हुए निजामपुर बाई पास पर भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व प्रदेश सचिव रवि भाटी के नेतृत्व में हापुड़ के सदस्यों ने बड़ी संख्या में पहुँच कर उनका स्वागत किया ।
राजेश चौहान ने कहा की मैं सभी ज़िलों की किसानों की समस्याओं से अवगत हू 4,5,6 अक्टूबर को हरिद्वार में बड़ा प्रोग्राम है वहाँ से प्रदेश के सभी ज़िला व तहसीलों की समस्याओं के विषय में चर्चा की जाएगी व वहाँ से प्रदेश के सभी किसानों के लिए बड़ी घोषणा की जायेगी व हापुड़ ज़िले के किसानों की बड़ी समस्या गन्ना भुगतान की है जिसके लिये कहा की गन्ना मिलों को हर हाल में गन्ना भुगतान करना ही होगा ।
इस मौकें पर राधेलाल तयागी, राजबीर भाटी, राजेंद्र गुर्जर प्रधान, मोनिका तेवतिया, पूनम त्यागी, जितेंद्र नागर, रूपराम, सुधीर त्यागी, मोनू त्यागी, धर्मेन्द्र त्यागी, बिजेनदर कसाना, अमित बैसला, बिकरम कसाना, नितेश कसाना, सियाननद त्यागी, संजय त्यागी, हेमसिह कोरी, महेंद्र त्यागी, अमरेश तयागी, बबली गुर्जर, प्रमोद जिन्दड, प्रवेश हूण, अर्पण तेवतिया, यतेन्दर कसाना, अंकित गुर्जर आदि मौजूद थे।
6 Comments