ब्लड, प्लाज़मा, प्लेटनेट्स डोनेट करनें वालें समाजसेवी राजकुमार शर्मा को उत्तराखंड राज्यपाल ने किया सम्मानित
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
समाज में जरुरतमंद लोगों के लिए ब्लड, प्लाज़मा, प्लेटनेट्स डोनेट करनें व अन्य लोगों को जागरूक कर समाजसेवा करनें वालें राजकुमार शर्मा को उत्तराखंड राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के श्रीनगर निवासी व श्री नगर सुधार समिति के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा गत् 20 सालों से एन. सी.आर. उत्तर प्रदेश व जनपद हापुड़ मे भी अन्य लोगों के साथ मिलकर ग्रुप के माध्यम से जहां तक संभव हो सके प्रतिदिन 8 से 10 लोगों को ब्लड ग्रुप के हिसाब से ब्लड का दान कर आते हैं और अन्य लोगों को भी जागरूक करते हैं।रक्तदान महादान मे राजकुमार शर्मा लगभग 80 से 100 बार अपना ब्लड, प्लाज़मा, प्लेटनेट्स डोनेट कर चुके हैं व ये कार्य 2001 से निरंतर करते आ रहे है
समाजसेवी की इस सेवा को द देखते हुए राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा आयोजित एक समारोह में उत्तराखंड राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। जिससे लोगों ने उन्हें बंधाईयां दी ।
12 Comments