ब्रैजा कार और बाइक की टक्कर ,बाइकसवार की मौत,पत्नी व दो बच्चें घायल
हापुड़(अमित मुन्ना)।
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में एक ब्रेजा कार और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि पत्नी व दो बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के शेरपुर निवासी सुनील पुत्र राम चरन अपनी पत्नी पिंकी और दो मासूम बच्चों के साथ बाइक से गढमुक्तेश्वर की तरफ जा रहा था, जहां सालारपुर इंटर कालेज के पास गढमुक्तेश्वर की तरफ से तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाईकसवार
बाइक सवार सुनील की मौके पर मौत हो गई ,जबकि पत्नी. व दो बच्चें घायल हो गए। प्रधानाचार्य अमृत सिंह चौहान और स्टाफ ने घायल महिला और मासूम बच्चों को अस्पताल भेजी। मौकें पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। वहीं महिला पिंकी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
6 Comments